मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

कार्ड धारकों ने कोटेदार की डी एम से की शिकायत अधिकारी पहुचे जांच में

 मनोज रूंगटा

कार्ड धारकों का बयान लेते आपूर्ति विभाग के अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड ग्राम डाला के निवासियों ने अपने कोटेदार के विरुद्ध घटतौली मनमानी व नियमित  दुकान न खोलने की शिकायत जिलाधिकारी देवरिया से की जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा गठित टीम मे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा ग्राम डाला  पहुंचकर कार्डधारको का बयान दर्ज कर किया गया

मालूम हो कि  ग्राम डाला के पूर्व प्रधान बेचन प्रसाद प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक पाल रामायण यादव आदि ने जिलाधिकारी  देवरिया से ग्राम डाला के कोटेदार की शिकायत घटलौली, वितरण मनमानी ढंग से व राशन कम देने की शिकायत किया था जिसको संज्ञान में लेकर डी एम दिब्या मित्तल ने डी एस ओ  देवरिया संजय पांडे को जांच करने का निर्देश दिया

जहां आज मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव व आपूर्ति सुशील तिवारी के साथ ग्राम डाला पहुंचे जहां क्षेत्र पंचायत भवन मे सैकड़ो की संख्या में जुटे कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया 

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध की गई शिकायत की जाचॅ सैकड़ो कार्ड धारको का बयान दर्ज किया गया है जिसकी जाचॅ रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को भेज दिया जाएगा 

रिपोर्ट आने में शिकायत सही पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध होगी कारवाई एस डी एम


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा रिपोर्ट आने के उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर कोटेदार के  विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...