मनोज रूंगटा
एसडी एम ने जनता के सुविधार्थ बनाया है हेल्प डेस्क
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा द्वारा बनाये बनाए गए हेल्प डेस्क पर फरियादियों की भीड़ बढ़ती जा रही है जहां हेल्प डेक्स में रोस्टर के अनुसार लगाए गए लेखपालों द्वारा प्रार्थना पत्र को रजिस्टर पर अंकित कर जनता दर्शन के लिए भेजा जाता है जहां एस डी एम द्वारा साप्ताहिक रजिस्टर की समीक्षा की जाती है ताकि फरियादी अपने किए गए फरियाद से संतुष्ट हो सके
आज मंगलवार को रोस्टर के अनुसार हल्का के लेखपाल प्रीति मिश्रा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शैलेंद्र यादव के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र आये जिसमें ग्राम नकड़ीहा के हरिओम इस्लामाबाद चंद्र देव फतेहपुर देवेंद्र, भरौहिया बृजेश कुमार चौबे, बनकटी कमीक्षा ,निवही सुमन देवी, पकड़ी बरामद देवपार बलराम कस्मेलल बनरही के प्रधान रामविलास सहित अनेक फरियादी अपने फरियाद लेकर प्रार्थना पत्र रजिस्टर के वाद एसडीएम के जनता दर्शन में पहुंचे जहां उन्होंने फरियादों की फरियाद सुनकर उनका निस्तारण कराया तथा संबंधित विभाग के लेखपाल व कर्मचारियों को बुलाकर त्वरित प्रार्थना पत्र निस्तारण का निर्देश भी दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें