मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया आगामी दीपावली व छठ के त्यौहार को लेकर बथुआ रिवर फंड पर हजारों की लगने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने सभासदो के साथ छठघाट का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव को पथ प्रकाश व छठ घाट के साफ सफाई का आवश्यक निर्देश दिया
मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव व अपने सभासद व कर्मचारियों के साथ सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पहुंचे जहां छठठ पर हजारों की संख्या में महिलाओं की लगने वाली भीड़ को लेकर पथ प्रकाश व साफ सफाई करने का आवश्यक निर्देश दिया
छठठे लाल निगम कहां की छठ का त्यौहार आस्था का त्यौहार है जहां इस घाट पर लग़भग पचास हजार से अधिक महिलाओं व पुरुषों की भीड़ लगती है जिसको देखते हुए नगर पंचायत द्वारा राम जानकी मंदिर (पक्का घाट )से लेकर सेमरौना बथुआ रिवर फ्रंट पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था कराई जाती है जिसको लेकर निरीक्षण किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें