शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

देव दीपावली पर दीपों से सजा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी देव दीपावली पर छोटीकाशी के रूप में विख्यात दुग्धेश्वर नाथ मंदिर दीपों से सज उठा जहां देर शाम तक हर हर महादेव  से देवालय गूंज उठा

देव दीपावली पर टूग्धेश्वर नान मंदिर  श्रद्धांलुओ द्वारा दीपों से मंदिर सजाया गया जहां देर शाम मंदिर के महंत विजय शंकर उर्फ पप्पू महंत व देव दीपावली के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया 

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे।लाल निगम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी कौशल किशोर सिंह सुनील गुप्ता रुद्रनाथ मिश्रा जितेंद्र गुप्ता राजाराम गुप्ता आदि भक्ति गण उपस्थित थे

 देव दीपावली पर भगवान शिव का लड्डू से हुआ श्रृंगार

देव दीपावली पर भगवान शिव का श्रृंगार लड्डू से किया गया जहां पुजारी शंभू नाथ पांडे द्वारा आरती के उपरांत  आरती  भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...