मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया देव दीपावली पर प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सरोवर पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया जहां बनारस के ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती किया गया इसके पूर्व आयोजक/ आचार्य आदित्य पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच गंगा पूजन कराया गया
बनारस से पधारे आचार्य अंकित मिश्रा उप आचार्य विश्वजीत दुबे शंभू दत्त पांडे मानवेंद्र मिश्रा पांडे टीम द्वारा गंगा आरती किया गया जहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु आरती में झूम पड़े श्रद्धालुओं द्वारा पोखरे के चारों ओर दीपो से सजाया गया था
गंगा आरती पर हजारों श्रद्धालुओं की उंमडी भीड़
गंगा आरती में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौडिल थाना प्रभारी रतन पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा डॉक्टर एसके त्रिपाठी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी डॉक्टर एस के शाही शिव हरी त्रिपाठी राम लगन कुशवाहा डॉक्टर अभय त्रिपाठी अरविंद पांडे प्रवन्धक तरुणेन्द्र पांडे जितेंद्र गुप्ता सहित पत्रकार उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें