बुधवार, 27 नवंबर 2024

जनता दिवस में प्रार्थना पत्र के निस्तारण को लेकर एसडीएम की वढ़ी लोकप्रियता

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा द्वारा जनता दर्शन में पड़े प्रार्थना पत्र के त्वरित निस्तारण में लोकप्रियता बढ़ती जा रहीं है जहां ज़नता की बढ़ती भीड़ को. देखकर अब अपने चेंबर से हटकर तहसील सभागार में जनता दिवस का निस्तारण करती है 

बताते चले की श्रुति शर्मा ने रुद्रपुर तहसील में एस डी एम पद का चार्ज ग्रहण करते ही जनता के प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया जहां रोस्टर के अनुसार ड्युटी पर लेखपाल प्रार्थना पत्र को रजिस्टर पर अंकित कर प्रार्थना पत्र एस। डी एम के पास जाता था ताकि उसकी क्रास चेकिंग हो सके 

जनता दर्शन में अब तक 748 प्रार्थना पत्र हुए रजिस्टर

 एसडीएम के चार्ज लेने के बाद अब तक 748 प्रार्थना पत्र पड़ चुके हैं जहां आज बुधवार को 25 प्रार्थना पत्र  रजिस्टर्ड हुए जहां तहसील सभागार में एस डी एम और नायव  तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल ने समस्या सुन कर प्रार्थना निस्तारण किया एसडीएम श्रुति शर्मा ने बताया कि जनता को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है कोई भी प्रार्थना पत्र जनता द्वारा दिया जाता है उसका  समय से निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...