बुधवार, 27 नवंबर 2024

अभियान के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण,वाजार मे मचा हड़कम्प

 मनोज रूंगटा

अतिक्रमण हटाने में समानता न दिखने से लोगों में आक्रोश पक्का को छोड़ा टीन टप्पर को उजाड़ा


नगर पंचायत ने नाली से  अतिक्रमण हटाने का किया था प्रचार

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन नगर व नगर पंचायत द्वारा बस स्टेशन से लगाय इमामबाड़ा चौराहा खजुआ चौराहा ,आदर्श चौराहा तक अतिक्रमण हटाया गया जहां अतिक्रमण हटाने में भेदभाव से लोगों में आक्रोश दिखा लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा नाली पर अतिक्रमण हटाने का प्रचार के साथ नोटिस दिया गया था लेकिन यहां नाली के अंदर भी हटाया जा रहा है जहां पक्का को छोड़ कर टीन टप्पर वाले कमजोर व्यक्ति ही हटाने का शिकार हुए

अभियान के दूसरे दिन बुधवार को नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव पुलिस फोर्स व नगर पंचायत कर्मचारी के साथ बस स्टेशन इमामबाड़ा खजुआ आदर्श चौराहा तक अतिक्रमण हटाया जहां अतिक्रमण हटाने में भेदभाव देखा गया कुछ लोग नाली के अंदर तीन टप्पर  लगाए थे जिनको उजाड़ दिया गया वहीं कुछ लोग नाली के अंदर ही पक्का निर्माण कराए हैं उनको छोड़ दिया गया 

अतिक्रमण हटाने के अभियान में मार्किग को लेकर नगर पंचायत व राजस्व विभाग में नही दिखा तालमेल 

अतिक्रमण हटाने के अभियान में मार्किग को लेकर नगर पंचायत व राजस्व विभाग में तालमेल नहीं देखा गया क्योंकि नगर पंचायत द्वारा नाली पर अतिक्रमण  हटाने का ऐलान किया गया था लेकिन राजस्व विभाग द्वारा नाली के बाद भी अतिक्रमण हटाया गया इसलिए व्यापारी समझ नहीं पा रहे हैं हमे  कहां तक हटाना है

नायव तहसीलदार अनिल तिवारी ने बताया कि पक्का निर्माण वाले को नगर पंचायत द्वारा नोटिस दी जा रही है

 अधिशासीअभियंता नितेश गौरव ने कहा कि अतिक्रमण अभियान चलेगा नाली पर किया गया पक्का या कच्चा सभी को हटाया जाएगा 

अतिक्रमण के शिकार में टूटा बीएसएनल का पैनल


बुधवार को हटाये जा रहे  अतिक्रमण में खजुहा चौराहा पर बीएसएनल का लगाया गया पैनल अतिक्रमण के चपेट में आ गया जहां जेसीबी द्वारा उसे भी तोड़ दिया गया बताते चले के इस पैनल में लगभग  आधा दर्जन बैको का इंटरनेट सेवा जुड़ा हुआ है जिससे बाधित हो सकता है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...