मंगलवार, 19 नवंबर 2024

अतिक्रमण को लेकर एस डी एम ने किया वैठक पाँच दिसम्बर तक न.प.को दिया समय

 एस डी एम ने कहा आदेश का पालन न करने वाले के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर व मदनपुर नगर पंचायत में हो  अतिक्रमण को लेकर  स्थायी निराकरण के लिए एस डी एम श्रुति शर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रूद्रपुर छट्ठे लाल निगम व मदनपुर नगर पंचायत मदनपुर प्रतिनिधि अली आजम व सभासद सहित समाजसेवी व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ एक सयुक्त वैठक तहसील सभागार रुद्रपुर मे किया 

मेन मार्केट का ठेला सेमरौना तिराहा बस स्टेशन का ठेला रामचक रोड खजुआ चौराहा का ठेला पश्चिमी बाईपास तथा मछली व मीट की दुकान नगर पंचायत की जमीन टेढ़ा स्थान पर लगेगा

वैठक मे उपस्थित लोगों द्वारा नगर पंचायत  में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के बाबत तीन बिंदुओं पर सहमति बनी जिसमें अस्थाई पटरी दुकानदार द्घारा किये गये अतिक्रमण तत्काल हटा लेंने के साथ मेन मार्केट के  ठेले वाले को सेमरौना तिराहे के पास नगर पंचायत की जमीन पर वसस्टेशन पर ठेला लगाने वाले को रामचक तथा खजुहा पर ठेला लगाने वालो को पश्चिमी बाईपास पर उनका ठेला लगाने के लिए कहा   मछली मंडी व जगह-जगह विक रहे मीट मछली के दुकानदारो को पकड़ी वार्ड में स्थित नगर पंचायत की जमीन में एक जगह बैठने का लिए सहमति बनी है फल मंडी को सेमरोना स्थित अमरनाथ यादव के जमीन पर बात कर वहां स्थानांतरित करने की बात की गई है

पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार व अस्पताल के गेट पर जवरन ठेला लगाने वाले को भेजा जायेगा नोटिस

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने कहा कि पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार व अस्पताल के गेट पर जवरन ठेला लगाने वाले को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी

एस डीम ने सभी की बातों को ध्यान से सुनते हुए नगर पंचायत को 15 दिन का समय दिया है

बैठक में एसडीएम श्रुति शर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेन्द्र कौन्डिल नगर पंचायत रुद्रपुर व मदनपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अधिशासी अधिकारी सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...