सोमवार, 18 नवंबर 2024

विशाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी का पुलिस से हुआ मुठभेड़ पैर में लगी गोली अस्पताल में भर्ती

 करणी सेवा के अध्यक्ष ने दिया था पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेट


रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया निवासी विशाल सिंह की हुई हत्या में नामजद मुख्य आरोपी को मंगलवार की सुवह पुलिस से भांगड़ा पुल के पास मुठभेड़ हो गया जहां पुलिस ने एनकाउंटर में उसके पैर में गोली मार दी जहां उसका इलाज जिला अस्पताल चल रहा है बताते चले की देवरिया में हुई  की हुई हत्या में विशाल सिंह करनी सेना  के आंदोलन में सक्रिय थे जिसको लेकर बीते दिन उनके गांव के निकट उनकी हत्या कर दी गई है जिसको लेकर पुलिस महकमा में किरकिरी बनी थी जहां सोमवार को करणी सेना  के अध्यक्ष भी उनके घर पहुंच कर पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था इस घटना को लेकर गोरखपुर के ए डी जी भी मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बढाते हुए न्याय दिलाने की बात कही थी जहां परिजनों के आरोप पर थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए अभियोग भी पंजीकृत हुआ था जहां मंगलवार की सुबह आरोपी मोहम्मद राजा खान से  पुलिस की हुयी मुटभेठ मे पुलिस ने जवाव मे उसके  पैर में गोली  मारकर उसे दबेजते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया

एकौना थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के निलंबन के बाद बाद अभिषेक कुमार राय को थाने की मिली कमान

विशाल के पिता व पूर्व बीडीसी विनीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुर मुहल्ला निवासी रजा खान, फैज रैनी, कौड़ीराम निवासी राहुल अली व हौली वलिया के  विनोद जायसवाल पर किया है मुकदमा दर्ज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...