मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलने का दिया आश्वासन
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में निहाल सिंह व विशाल सिंह व अन्य हत्याकांड को लेकर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) डॉ. रतनपाल सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनउ मे मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी दी मुख्यमंत्री ने इस गंभीर अपराध पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये पुलिस विभाग को अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए और शीघ्र ही पीड़ित परिवार से मिलने का आश्वासन दियाशुक्रवार को एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने देवरिया हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
उन्होने बताया कि योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत रूप से इस घटना की हर पहलू पर निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमे निर्देश दिया है कि वे रविवार को निहाल और विशाल सिंह के परिवारों को उनके पास लेकर आएं। मुख्यमंत्री स्वयं इन दोनों परिवारों से मुलाकात करेंगे
उन्होने कहा मुख्यमंत्री जी लगातार देवरिया हत्याकांड की पल-पल की खबर ले रहे हैं। उनकी संवेदनशीलता और सक्रियता इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें