शनिवार, 23 नवंबर 2024

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पचास हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त को मदनपुर थाना व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के हेनौता कोठी निवासी   वांछित अभियुक्त को लखनऊ की एस टी एफ व मदनपुर थाने के संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर हेनौता कोठी के पास से गिरफ्तार किया 

गिरफ्तार अभियुक्त सुमित यादव पर देवरिया व गोरखपुर जनपद में लगभग एक दर्जन मुकदमा था पंजीकृत

गिरफ्तारअभियुक्त सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव निवासी- हेनौता कोठी थाना मदनपुर पर  थाना सलेमपुर मुअ सं 242/2024 धारा-2(इ)(प)(पप), 3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था जो 7.6.24 से वांछित चल रहा था तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसके ऊपर देवरिया व गोरखपुर जनपद में लगभग एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत था

गिरफ्तार करने वालो मे प्रभारी निरीक्षक मदनपुर विनोद कुमार सिंह .उ.नि एसटीएफ लखनऊअमित कुमार तिवारी मु.आ अमित कुमार सिंह  आलोक कुमार पाण्डेय  स्वरूप कुमार पाण्डेय एसटीएफ.कमाण्डो मु.आ प्रहलाद एसटीएफ लखनऊ कां संजय पाल थाना कां चंचल यादव थाना म.कां. प्रियंका चौहान थाना मदनपुर थी

गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामियां अभियुक्त को संयुक्त टीम गिरफ्तार कर नियमानुसार कर रही है कार्रवाई ए एस पी दीपेंद्र चौधरी

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि वांछित अभियुक्त के ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत है जो फरार चल रहा था जहां एस टी एफ लखनऊ  व थाना मदनपुर के संयुक्त टीम ने मदनपुर थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर  नियमानुसार कार्यवाही कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...