मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया शिव नगर मुजफ्फर नगर के शिव नगर में चल रही कथा के पाँचवे दिन कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने अहिल्या उद्धार एवं सीता स्वयंवर की पावन कथा श्रवण कराकर सभी को भाव विभोर कर दिया
अहिल्या उद्धार एवं सीता स्वयंवर की पावन कथा श्रवण कर श्रोता हुये भाव विभोर
महाराज श्री ने कहा कि जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जनक की यज्ञ शाला में पहुंचे तो वहां पर जिसकी जैसी भावना थी उसने उस रूप में प्रभु का दर्शन किया जाकी रही भावना जैसी । प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।किसी को राम भगवान के रूप में किसी को वर के रूप में ओर वही दुष्ट राजाओं को काल के रूप में दिखे अनेकों राजाओं से जब धनुष नहीं उठा तो भगवान राम ने गुरुजी के आदेश से धनुष का भंजन करके जनक जी के संताप को समाप्त किया तत्पश्चात जानकी जी ने भगवान राम के गले में वरमाला डाल कर भगवान के साथ पाणिग्रहण किया
इस अवसर पर दिव्य झांकी के साथ मंगल गीतों पर सभी श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए कथा से पूर्व-पदम प्रकाश बंसल अनिता बंसल पुष्पित बंसल प्रतिभा बंसल ने पूजन कराया व रविन्द्र जैन मंजू जैन चिराग जैन पूजा सिंगल सविता गोयल आरती गोयल शैली गुप्ता निधि गोयल अंशु शर्मा रीमा गुप्ता नारायण तिवारी सोनू गोयल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें