मनोज रूंगटां
भक्ति भरे होली के गीतों पर झूमे दर्शक
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया गांव के रसतयी टोला में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ अमृत वर्षा का समापन हुआ इस दोरान फूलों की होली का आयोजन किया गया जहा श्रद्धालु लड्डू गोपाल के साथ फूलों की होली भी खेली भक्ति भरे होली के गीतों पर दर्शक झुमते रहे
सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता के उपदेश का आचरण करे श्री शैलेन्द्र जी महाराज
अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक परमपूज्य श्री शैलेन्द्र शुक्ल जी महाराज ने ब्यासपीठ पर विराजमान होकर भागवत कथा का श्रवण कराया तथा सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरुप आचरण करने को कहा
श्रीमद् भागवत कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा दी गई लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त, अत्याचार , कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान भजन गायकों ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धून पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया।इस कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों भक्तों ने आंनद उठाया। कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की
कार्यक्रम के अंतिम दिन हवन एवं पूर्णा आहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया
इस आयोजक जसवंत सिंह दौरान योगेश सिंह, प्रसिद्ध सिंह उर्फ पीएन सिंह, जसवंत सिंह, प्रभाकर सिंह,जयभारत सिंह, समीर सिंह, लक्ष्यराज सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सामर्थ्य सिंह, एवं मुख्य यजमान अरविंद सिंह श्रीमती रमावती देवी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें