शनिवार, 9 नवंबर 2024

ग्राम मरवटिया मे श्री राम महा यज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा

रूद्रपुर देवरिया मदनपुर क्षेत्र के अजयपुरा मरवट में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया जहा शनिवार को  भव्य कलश यात्रा गाजा वाजा के साथ निकाली गयी । जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं सर पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर खंडेसर , नैपुर, गंगाचक चौराहा, पकड़ी तिवारी, महेंंन होते हुए कपरवार घाट संगम तट पर पहुंची जहा कलश में जल भरा गया। 

 कलश यात्रा में साथ चल रहे श्री सियाराम जू महाराज के कृपा पात्र शिष्य जगनारायण दास जू का  चंद्रभूषण सिंह, जियुत चौबे (बाबा),सन्तोष यादव, नंदन यादव, लोहा भाई, जयपाल यादव, सूर्यप्रकाश चौबे, वंजीत यादव, ग्राम प्रधान विनोद चौरसिया, अंकित गोंड, सत्यम भारती, गोलू, दिलीप जायसवाल, रामभवनन गोंड , टुनटुन राजभर आदि ने कथा स्थल पहुक्ने पर भव्य स्वागत किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...