रुद्रपुर सर्किल के रुद्रपुर कोतवाली में चार ,एकौना मे तीन ,मदनपुर थाने मे चार प्रार्थना पड़े
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्कल के तीन थानों में 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया शेष के निस्तारण के लिए टीम लगा दी गई
एकौना थाना में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा के अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीनों का निस्तारण कर दिया गया
उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने कहा कि पीड़ितों के पड़े प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी प्रार्थना पत्र के निस्तारण में पुलिस व राजस्व रकर्मी आपस में सामजंस्य स्थापित कर सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण समय बद्घ समय से करावे
रुद्रपुर कोतवाली में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें चार प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित पड़े जिसमें दो का निस्तारण किया गया
मदनपुर थाना क्षेत्र में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें चार प्रार्थना पत्र पड़े जहां मात्र एक का निस्तारण हुआ
थाना समाधान दिवस में एकौना में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह रुद्रपुर मे थाना प्रभारी रतन पांडे मदनपुर थानाध्यक्ष सहित हल्का के लेखपाल व पुलिसकर्मी मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें