रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत को शासन द्वारा मिले 5 करोड़ को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधार निगम ने एक प्रेस वार्ता के दौरानकहा कि जब से मैं इस पद पर आसीन हुई हूं तब से रुद्रपुर में सड़कों, नालो का जाल बिछ रहा है। इसके साथ-साथ नगर पंचायत में रचनात्मक एवं धार्मिक स्थानों का कार्य भी संपन्न कराए जा रहे हैं। पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाकर जहां नगर को सुरक्षित किया जा रहा है, वही नगर पंचायत को विभिन्न संसाधनों से लैस किया जा रहा है, बथुआ रिवर फ्रंट का भी सुन्दरीकरण किया जा रहा है।आम जनमानस की सुविधा के लिए नगर के 16 वार्डों में आरसीसी सड़क एवं आरसीसी नालों का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है।
उन्होने कहा शासनादेश द्वारा रुद्रपुर को 5 करोड रुपए मुक्त हुए हैं जिससे श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से खजुहा चौराहा तक एवं बस स्टेशन से देवरिया बाईपास चौराहे तक नाला बनाकर रुद्रपुर की जल निकासी का समाधान किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें