फ्री फायर गेम के माध्यम से युवकों ने युवती को बहला फुसला कर था भगाया
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर नगर के एक वार्ड की महिला ऩे अपनी नाबालिक पुत्री के गायव होने का रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दिया प्रार्थना पत्र में अपने पड़ोसी युवक पर। सन्देह जताया इस संबंध में रुद्रपुर कोतवाली ने मु .स 523/24 धारा137(2)/3(5)वी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही थी जहां विवेचना के दौरान 7/8 पास्को एक्ट वढ़ाया गया
रुद्रपुर पुलिस ने हरदोई से किया युवकों को गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल सुनीता कुमारी कांस्टेबल वैभव सिंह के साथ हरदोई के बस स्टेशन से शिवम पुत्र संत राज सादुल्लापुर थाना आदमपुर जिला हरदोई नितिन पुत्र फूलचंद ग्राम हरपालपुर जिला हरदोई को गिरफ्तार कर रुद्रपुर थाने ले आई उनके पास से दो मोबाइल व आधार कार्ड बरामद किया जहां उक्त युवकों को जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार उक्त युवक फ्री फायर गेम के माध्यम से नावालिक युवती को वहला फुसलाकर भगा ले गया था जहां महिला द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था
नाबालिक युवती को वन स्टाफ सेंटर देवरिया भेज दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें