गुरुवार, 28 नवंबर 2024

अतिक्रमण अभियान के तीसरे दिन चला नगर पंचायत का वुलडोजर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल आधिशासी अधिकारी नितेश गौरव थाना प्रभारी रतन पांडे पुलिस फोर्स व राजस्व कर्मी के साथ अतिक्रमण  हटाया गया

अतिक्रमण हटाने मे मार्किंग को लेकर नगर पंचायत व व्यापारियों में हुई कहा सुनी

अतिक्रमण बस स्टेशन से लगाय इमामबाड़ा चौराहा खजुआ चौराहा आदर्श चौराहा सेमरौना तक हटाया गया जहां कई जगह दुकानदारों से नाली पर किये अतिक्रमण को हटाने को लेकर कहा सुनी भी हुई दुकानदारों का आरोप था कि नगर पंचायत द्वारा मार्किंग कर कर एक लाइन से अतिक्रमण हटाया जाए 

 अभियान के तीसरे दिन दिखा कोरम 

अभियान के आज तीसरे दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के आपसी तालमेल की खबर पर आज नगर पंचायत द्वारा केवल नाली पर अतिक्रमण देख कर हटाया गया वहीं बीते दो दिन नाली के बाद भी अतिक्रमण हटाया गया जिसे लोगों में आक्रोश था खजुहा  चौराहे पर अस्थाई रूप से लगाए मछली व मीट की दुकानदारों को नायब तहसीलदार द्वारा जुर्माना लगाने की बात कही गई जहां नगर पंचायत द्वारा साथ में रसीद उपलब्ध नहीं होना पाया गया कर्मचारियों द्वारा केवल कागज पर नाम नोट कर कोरम पूर्ति  किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...