रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे एकौना पुलिस ने एकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत होली बलिया निवासी विशाल सिह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त को संरक्षण देने में गोरखपुर जनपद के दो युवकों को रुद्रपुर मदनपुर कपवार मार्ग पर सरया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया
विशाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त में एक गिरफ्तार अभी तक तीन फरार
मालूम हो कि विशाल सिंह की हत्या के सम्बन्ध में एकौना थाने मैं चार पर नामजद मु.अ.सं0 199/2024 धारा 191(2), 103(1), 253 (क) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत था जिसमें एक को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था जिसमें अभी भी तीन फरार हैं जहां अन्य वांछित अभियुक्तों को संरक्षण दिए जाने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष एकौना उ नि अभिषेक कुमार राय मय पुलिस टीम ने सलीम पुत्र स्व शेखावत ग्राम यशवन्तपुर थाना उरुआ बजार शाहिल अली पुत्र वाहिद अली ग्राम रानीपुर थाना बासगांव जनपद गोरखपुर को मदनपुर कपरबार से रुद्रपुर आने वाले मार्ग पर सरया पुलीया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें