प्रथम दिन मैच शुभारंभ के मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी खजुआ चौराहा स्थित मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में 26 दिसंबर के शाम नाईट दुक्की क्रिकेट मैच प्रतियोगिता डायमण्ड कप का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष( राम जी सहाय पी जी कालेज रुद्रपुर) अखिलेश यादव होंगे।
स्थानीय टीम के अलावा तहसील स्तर की भी टीमे लेगी भाग आयोजक शैलेश पटेल
आयोजक शैलेश पटेल,रवि,विजय,अमित,दीपू ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि नाइट दुक्की क्रिकेट मैच में स्थानीय टीम के अलावा तहसील स्तर की भी टीमे भाग लेंगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें