एल वी आर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का चौथा दिन
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया पिडरा मार्ग स्थित एल.बी.आर. पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार यादव व कोआर्डिनेटर विक्रम यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर खेल को प्रारंभ किया।
चौथे दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता रेड हाउस तथा ग्रीन हाउस के बालिकाओं में कड़ा मुकाबला हुआ जिसामे ग्रीन हाउस विजेता रहा
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों का 400 मीटर का फाइनल रेस प्रतियोगिता हुआ जिसमें सत्यम निषाद प्रथम स्थान ,अजित पासवान द्वितीय स्थान तथा निर्भय सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किए
बालिकाओं के 200 मीटर फाइनल रेस मे प्रतिभा कुशवाहा प्रथम स्थान, खुशी विश्वकर्मा द्वितीय स्थान तथा अमीषा यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 3 के छात्रों का इन / आउट कक्षा 1 एवं कक्षा 2 में सैक रेस ,एवं बैलून रेस,यू.के.जी. के बीच सैक रेस एल.के.जी. में भी जलेबी रेस का आयोजन हुआ
खेलकूद प्रतियोगिता में पायल भारती, प्रियंका श्रीवास्तव, तृषा सिंह ,दिव्या सिंह ,अभिषेक गौतम, श्याम शर्मा, मोहित रूंगटा, सावित्री गोस्वामी आकांक्षा त्रिपाठी, अंजलि गोंड, सत्यभामा पासवान आदि शिक्षकों ने अपनी सहभागिता थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें