फोन करने के बाद रात नहीं पहुंचे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी साढे तीन घंटे तक जला ट्रांसफार्मर
मनोज रूंगटा
ग्रामीणो ने 1912 नंबर के हेल्प डेस्क पर भी दी सूचना
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के खजुआ चौराहा मिशन स्कूल के स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार की रात्रि धू-धू कर जलने लगा जहां आग लगते देखा वहां के निवासियों ने विभागीय अधिकारी सहित कर्मचारियों को फोन किया लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ अंततः लावारिस हालत में 3:30 घंटा तक ट्रांसफार्मर जलता रहा मालूम हो कि इस ट्रांसफार्मर से खजुआ चौराहा सहित तीन वार्डो के विद्युत सप्लाई होती है ट्रांसफार्मर के चारों ओर बड़े-बड़े घास उगे हुए हैं वहां के निवासियों के अनुसार 9:30 बजे रात के करीब ट्रांसफार्मर की एक खूंटी ब्लास्ट हुआ जहां दूसरी खूंटी ब्लास्ट होते ही ट्रांसफार्मर में आग पकड़ ली जहां उपस्थित लोगों ने एसडीओ जे ई सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिया लेकिन किसी ने आने की जहमत नहीं की
मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर सुबह सप्लाई हुई बहाल
नन्हे पटेल द्वारा 1912 नंबर के हेल्प डेस्क पर सूचना दी गई फिर भी कोई संपर्क नहीं हुआ अंतत रात्रि 1:00 बजे तक ट्रांसफार्मर लावारिस हालत में जलता रहा जहां गुरुवार की सुबह विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत के मोबाइल ट्रांसफार्मर गाड़ी लगाकर विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें