एल.बी.आर पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
मनोज रूंगटा
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करती ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के रुद्रपुर पिड़रा मार्ग स्थित एल बीआर पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पअर्पित कर किया तत्पश्चात एस डी एम श्रुति शर्मा विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे वह पत्रकार मनोज रुंगटा द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गयाविद्यालय के निदेशक मनोज यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व बुके भेंट कर किया सम्मानित
अपने संबोधन में एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है ऐसे खेल के आयोजन से वच्चो का प्रतिभा भी उजागर होता है खेल से मन व शरीर दोनों स्वस्थ रहता है जीवन ही खेल है जो खेल को जीवन का हिस्सा बना लिया उसका भविष्य आगे रहेगा उन्होंने कहां की जो आपका मन करता है उसे पूरा करें उदाहरण स्वरूप कहा कि मेरे भाई का रूचि खेल में था जो उत्तर प्रदेश की टीम के तरफ से क्रिकेट खेलता है और मैं पढ़ाई पूरी कर आपके सामने हूं इसलिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है जो भी आप कार्य करें पूरे मनोयोग से करें
क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के परिवेश में खेल के माध्यम से भी बच्चे उच्च स्तर तक पहुंचते हैं
थाना प्रभारी रतन पांडे ने बच्चों को खेल के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बाहरी खान पान के चीजों पर ध्यान न देकर घर का भोजन ग्रहण करें जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा
आज खेल के प्रथम दिन 100 मीटर रेस व कबड्डी का आयोजन हुआ जहां विजयी छात्रों को विद्यालय के निदेशक मनोज यादव द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
कार्यक्रम के दौरान अंबिकेश त्रिपाठी आशुतोष कुमार नितेश शर्मा राहुल साहनी विक्रम. मोहित रूंगटा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गौतम द्वारा किया गया अंत में प्राचार्य अभय श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें