छोटी काशी के नाम से विख्यात दूग्धेश्वर नाथ मंदिर मार्ग का चौडी करण अति आवश्यक डॉक्टर रतनपाल सिंह
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने सदन में अति प्राचीन मंदिर रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ के मार्ग तथा देवरिया पकड़ी -बराव- मोहरा के मार्ग का चौड़ी करण के साथ सुंदरी करण की मांग उठाई
नियम 115 व 111 के अंतर्गत सदन का ध्यान कराया आकृष्ट
विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने नियम 115 व 111 के अंतर्गत सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां की रुद्रपुर छोटी काशी के नाम बाबा दुग्धेश्वर नाथ विराजमान है जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु का आवागमन है जहां महाशिवरात्रि वह अधिक मास पर लाखों श्रद्वालुओ की भीड़ लगती है मंदिर की सड़क सहन कोट देवी को जोड़ते हुए स्टेट हाईवे 111 से ODR निवहीरुद्रपुर बोहावार तक जाता है जो दो जनपदों की सीमाओं को जोड़ता है जिस पर वर्तमान में 3 किलोमीटर के सड़क की स्थिति खराब है जिसको चौड़ा एवं मजबूत बनाना आवश्यक है
उन्होंने कहा कि देवरिया पकड़ी बराव मोहरा मार्ग का चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है जो जनपद मुख्यालय को जोड़ता है जिस पर यातायात का दबाव अत्यधिक है इस रोड पर आंशिक चौड़ीकरण किया गया है जहां अभी निर्माण बाकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें