सोमवार, 2 दिसंबर 2024

अभियान के पांचवें दिन एसडीएम ने संभाला मोर्चा हटवाया अतिक्रमण

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी


रुद्रपुर देवरिया अतिक्रमण हटाओ अभियान के पांचवें दिन नगर पंचायत के लचीलापन कार्यों को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एस डी एम ने स्वंय मोर्चा संभाला और अपने अधीनस्थ अधिकारी लेखपाल कांनुगो के साथ अतिक्रमण को हटाते हुए नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिया कि अतिक्रमण करने वाले पर निगरानी रखें एसडीएम  के निर्देश पर ठेले वालों को चिन्हित जगह बथुआ रिवर फंड पर पहुंचाया गया

अतिक्रमण करने वाले पर नगर पंचायत करें निगरानी एसडीएम श्रुति शर्मा

अभियान के पांचवें दिन सोमवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बस स्टेशन पहुंची जहां पुन: अतिक्रमण देखकर नगर पंचायत पर नाराजगी जाहिर की और स्वयं अपने अधीनस्थ अधिकारी व लगभग एक दर्जन से अधिक लेखपालों को अतिक्रमण हटाने में लगाया जहां नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स के साथ बस स्टेशन डिग्री कॉलेज रोड सेमरौना पुल के पास पक्का अतिक्रमण किए को बुलडोजर से तुड़वाया 

ठेले वालों को पहुंचाया बथुआ रिवर फ्रंट पर


अतिक्रमण में एक दर्जन व्यापारियों से वसुला जुर्माना
अतिक्रमण हटाने के  वावजुद नगर वेतरकीव खड़ा ठेला पाए जाने पर एसडीएम ने नगर पंचायत पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए पुलिस फोर्स व राजस्व कर्मियों के साथ आधा दर्जन से अधिक ठेले वालों को बथुआ रिवर फ्रंट पर पहुंचाया इस दौरान नगर पंचायत द्वारा लगभग एक दर्जन व्यापारियों पर 13.400 का जुर्माना लगाया गया
अभियान से नगर दिखाई दिया साफ सुथरा
एस डी एम ने सख्ती से नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अतिक्रमण करने वाले पर मॉनिटरिंग कर उन्हें जुर्माना लगाए आज के अतिक्रमण  हटाओ अभियान से दुकानदारों में दहशत फैल गया जहां पूरा नगर साफ सुथरा दिखाई दिया

अतिक्रमण अभियान में एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी दिनेश मौर्य आशीष राय रूभाष चौधरी वीरेंद्र कुमार झिन्ने लाल पासवान लिपिक विनोद शुक्ला अयूब खान सहित राजस्व कर्मी व नगर पंचायत कर्मी थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...