नदी तालाब पोखरो पर पीड़िया दहन कर डीजे पर नाचती रही युवतियां
सोमवार की प्रात: रुद्रपुर बथुआ रिवर फ्रंट दूग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित गिरजा सरोवर शीतला माता मंदिर पर पीड़िया का दहन किया इस दौरान डीजे पर सैकड़ो युवतियां थिरकती दिखाई दी
मान्यता के अनुसार पीड़िया का त्यौहार बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है आचार्य आदित्य पांडे ने कथाओं में इसका महत्व है जहां बोलचाल की भाषा में पीड़िया के नाम से प्रचलित रुद्रवत को ज्यादातर लड़कियां ही करती हैं इस व्रत के माध्यम से अपने भाइयों के खुशहाली वह लंबी उम्र तथा सुख समृद्धि की कामना करती हैं जहां रात भर जागकर पीड़िया के गीत गाकर गाने का विधान है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें