गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

पैरा मिलिट्री फोर्स ने आति संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

पैरामिलिट्री फोर्स ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में  की जानकारी प्राप्त 

मनोज रूंगटा 

रुद्रपुर देवरिया गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश मे कमांडेंट 91 बटालियन द्रुत कार्य बल जितेंद्र ओझा की आदेशानुसार शुक्रवार को 91 बटालियन के सह कमांडेंट विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व रुद्रपुर सर्कल के गौरी बाजार मदनपुर व रुद्रपुर क्षेत्र  में परिचतिकरण अभ्यास हेतु नगर में पैदल भ्रमण किया जहां भौगोलिक सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की 

शुक्रवार को थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ सह कमांडेड दिलीप कुमार सिंह एस आई आशीष राय शिवम तिवारी धर्मेंद्र कुमार रूवाष चौधरी वीरेंद्र कुमार के साथ नगर के थाना रोड खजुहा चौराहा,पुन्नी साहू चौराहा पक्का चौक बस स्टेशन आदि अति संवेदनशील जगहों का भ्रमण किया जहां लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तत्पश्चात थाना प्रभारी से क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की

नगर भ्रमण के दौरान सह कमांडेड विवेक कुमार सिंह के साथ निरीक्षक इम्तियाज अली सहित पैरामिलिट्री के फोर्स थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...