रुद्रपुर नगर पंचायत में कूट रचित कर खेसरा पर दूसरे के नाम चढ़ाने का है मामला
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के वरई टोला वार्ड निवासी राघव तिवारी के जमीन पर कूट रचित कर खेसरा मे दूसरे का नाम चढ़ाने के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि, ईओ लिपिक सहित दस व्यक्तियों के विरुद्ध जालसाजी व मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है
खेसरा नंबर 236 237 239 341 पर दूसरे का नाम चढ़ाने को लेकर हुआ मुकदमा दर्ज
बरई टोला वार्ड निवासी राघव तिवारी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि हमारे खेसरा नंबर 236 237 239 341 पर हमारे पड़ोसी को अनुचित लाभ देते हुए कुट रचित पत्रावली के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष लालमति शर्मा प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही लिपिक विनोद शुक्ला ने नाम चढ़ा दिया इसकी जानकारी हमें जब हुई जब हम सत्यलिपि खेसरा लेने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तब हमने नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि से पूछा तो गाली गुप्ता देते भगा दिए वहीं जब पड़ोसी से पूछताछ किया तो गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी
राघव तिवारी ने कहा कि इसकी जानकारी प्रार्थना पत्र के माध्यम से रुद्रपुर कोतवाली को दिया जहां कार्रवाई न होते थे रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक को दिया जहां मुझे कोई राहत नहीं मिली तो थकहार न्यायालय का शरण लिया
पुलिस ने उच्च न्यायालय के आदेश पर निवर्तमान अध्यक्ष लालमाति शर्मा प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ई ओ कमलेश शाही, लिपिक विनोद शुक्ला भगवान तिवारी घनश्याम तिवारी हरेंद्र देवेंद्र अविनाश अवनीश पर 419 420 467 468 471 504 506 वी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि न्यायालय के आदेश को मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें