मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

भाई ने लोहे के रॉड से मारकर की बहन की हत्या

मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को किया गिरफ्तार रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड में मंगलवार के देर रात्री एक भाई ने अपने बहन को लोहे की राड से मार कर हत्या कर दी जहां सूचना मिलते हुए स्थानीय पुलिस के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक विक्रम वीर  मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के लाला टोली वार्ड की रहने वाली रानी गुप्ता उम्र 35 पुत्री स्व प्रभुनाथ गुप्ता मंगलवार की देर रात्री घर पहुंची पहुंची इसका कारण पूछने पर बेटी मां से झगड़ने लगीउसी दौरान भाई ब्रह्मा ने टोका तो उससे भी उलझ गई। इससे नाराज भाई ने घर में रखा लोहे के राड से रानी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर  रानी गुप्ता को सी एच सी रुद्रपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल पर लिया जायजा

 घटना की सूचना पर एसपी विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव रुद्रपुर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही परिजनों से पूछताछ की। 

पुलिस ने मामले में मृतक का की मां सावित्री देवी की तहरीर पर आरोपी भाई ब्रह्मा के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...