समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने कहा कि नगर पंचायत की मनमानी नहीं चलेगी ठेला व पटरी व्यवसायी को सुसज्जित करे
नगर विरोध प्रकट करते ठेला खोमचा व पटरी के व्यवसायी
रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटा अभियान के चपेट में आए ठेला खोमचा पटरी व्यवसाईयों समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोला जहां जुलूस के रूप में नगर पंचायत व पुलिस विभाग तहसील प्रशासन के विरोध में नारा लगाते हुए नगर के जामुन चौराहा सेमरौना पश्चिमी बाईपास आदर्श चौराहा खजुहा चौराहा बस स्टेशन होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां लगभग एक घंटा से अधिक प्रदर्शन कर अपनी-अपनी भड़ास निकाजी और नगर पंचायत का जमकर विरोध किया और कहा कि नगर पंचायत के इशारे पर पटरी व्यवसाईयों को उजाड़ा जा रहा है जो जनहित मैं ठीक नहीं है
अपने भाषण में नेताओं ने कहा कि ठेला व्यवसायियो का ठेला लगाने के लिए नगर पंचायत अस्थाई निवारण करें तथा ई-रिक्शा पार्किंग शुल्क लेने के बाद भी कोई अस्थाई रूप से पार्किंग नहीं बनाया गया है जो सड़कों पर लगाते हैं
विरोध प्रदर्शन में सभासद उपेंद्र मास्टर पूर्व सभासद उत्तम पांडे आम आदमी पार्टी के जिला सचिव आशीष जायसवाल ओमप्रकाश जायसवाल कैसर बैग अशोक सोनकर महेश भाई वर्मा राम दुलारे सोनकर राजेंद्र प्रसाद निषाद अखिलेश यादव सत्येंद्र तिवारी निखिल गुप्ता हरी चौहान अमित सोनकर आदि व्यवसायी थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें