मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

धरना प्रदर्शन कर ठेले खोमचे व पटरी व्यवसाईयों ने एसडीएम को दिया छः सूत्रीय ज्ञापन

 मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ  अभियान के चपेट में आए ठेला खोमचा सहित पटरी के सैकड़ो दुकानदार के साथ समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील का घेराव कर एक जनसभा की जिसमें पटरी व्यवसाय के रोजी-रोटी की समस्या की बात रखते हुए उनके स्थायी निदान की मांग को लेकर एक छः सुत्रीय ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा को दिया 

ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत द्वारा लगन के मौसम में अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिसकी चपेट में ठेला खोमचा पटरी के व्यवसाय आ गए हैं जिससे उनके रोजी-रोटी की मुश्किलें आ गई है नगर पंचायत उन्हें उत्पीड़न न कर  उन्हें उचित स्थान दें जिसमें व्यापारियों की भी सहमत बने 

उन्होने कहा कि नगर पंचायत नगर में   लाल पट्टी मार्किग लगाने के उपरांत अतिक़्मण हटाया जाए व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो 

एसडीएम ने कहा- जाम से निजात दिलाने के लिए अभियान चलेगा ठेले खोमचे व पटरी व्यवसाईयों को नगर पंचायत से वार्तालाप कर समस्या का समाधान किया जाएगा

ज्ञापन के दौरान एस डी एम श्रुति शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व नगर पंचायत व व्यापारी के साथ बैठक कर आम सहमत बनने पर नगर पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है ठेले वालों के लिए जगह चिन्हाकित किया गया है इसमें आप सभी सहयोग करें 

एसडीएम ने कहा कि नगर को साफ सुथरा करने के लिए अभियान पूर्व की भाति चलेगा और नगर पंचायत से वार्तालाप कर ठेले वालों के लिए अस्थाई समाधान बनाया जाएगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...