रविवार, 29 दिसंबर 2024

रुद्रपुर पुलिस ने टीम बनाकर चौदह वारंटियो को किया गिरफ्तार

 पाँच वारंटियो को हाजीर अदालत का पपत्र प्रस्तुत करने पर थाने से मिली जमानत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रम वीर द्वारा जनपद देवरिया में चलाए जा रहे ऑपरेशन व्रज अभियान के तहत वांछित पुरस्कार/ वारंटी मफरूर पलायित भगोड़े अपराधियों के धर पकड़ मै क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना प्रभारी रुद्रपुर द्वारा चार टीम बनाकर न्यायालय के वांछित अभियुक्तो को दविस  देकर 14 वारंटी को गिरफ्तार किया जिसमें पांच वारंटीयों द्वारा हाजीर अदालत का प्रपत्र प्रस्तुत करने पर जमानत देते हुए शेष को जेल भेज दिया 

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के निर्देश पर वारंरियो के गिरफ्तार के लिए बनी थी चार टीम

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को क्षेत्राधिकारी द्वारा बनाई गई चार टीम में प्रथम टीम थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक संदीप सिंह आशीष राय,द्वितीय टीम एस आई धर्मेंद्र कुमार तृतीय टीम झिन्ने लाल पासवान रूभाष चौधरी चतुर्थ टीम उप निरीक्षक अविनाश मौर्य अपने हमराहियों के साथ रुद्रपुर कोतवाली से संबंधित अभियुक्त गुड्डू यादव भरोहिया, छोटू निषाद मणि निषाद सीहोरचक, बृजेश भारती जोत बनकट दूधनाथ, ओमप्रकाश मेदनापुर ,प्रदुमन रुद्रपुर ,अनिरुद्ध, राम मनोज महेशपुर अमीर यादव बंसप्ती गणेश, राजेश, रामकिशन योगेंद्र रामचक सुभाष केवट लक्ष्मीपुर को संभावित स्थानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया जिसमें पांच वांछित अभियुक्तों द्वारा हाजीर अदालत का प्रपत्र प्रस्तुत करने पर थाने से जमानत दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...