64 मतो मे 63 पर हुआ चुनाव. एक मत हुआ अवैध
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का चुनाव चुनाव समिति एल्डर कमेटी की देखरेख में संपन्न हुआ जहां 64 मतों में 63 मत का प्रयोग हुआ जिसमें एक मत अबैध घोषित हुआ जहां अध्यक्ष पद के लिए राजेश त्रिपाठी नौ मत तथा महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह 14 मतो निर्वाचित घोषित किए गए
अधिवक्ताओं की रक्षा सर्वोपरि टीम भावना से करूंगा काम निर्वाचित अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी
शनिवार को रुद्रपुर बार संघ के पदाधिकारी का चुनाव एल्डर कमेटी की समक्ष हुआ जहां अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार त्रिपाठी सत्यानंद पांडे बृज बिहारी पांडे के बीच चुनाव हुआ जहां राजेश त्रिपाठी को 30 मत सत्य पांडे को 21 मत बृज बिहारी पांडे को 12 मत प्राप्त हुआ जिसमें 9 मतों से राजेश त्रिपाठी विजय घोषित किए गए वही महामंत्री पद के लिए सत्य प्रकाश सिंह को 38 विनोद पाठक को 24 मत प्राप्त हुए जिसमें मतों से 14 मतों से सत्य प्रकाश सिंह महामंत्री पद के लिए विजयी हुये वहीं एक मत अवैध हुआ
निर्वाचित महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह
निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं की रक्षा सर्वोपरि है हम लोग टीम भावनाओं से मिल कर काम करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें