रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के शिवाला वार्ड में बीते दिन जमीनी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने अखिलेश उपाध्याय के तहरीर पर छ: नामजद एक अज्ञात सहित सात के विरुद्ध मारपीट व अन्य का मुकदमा पंजीकृत किया है
अधिवक्ता अखिलेश उपाध्याय ने दिए गए तहरीर में कहा कि बीते दिन जमीनी रंजिश को लेकर उक्त वार्ड के एक परिवार के लोगों ने गोल बंद होकर मेरे घर में घुसकर मारा पीटा और ही पत्थर चलाते हुए जान से मारने की धमकी दिए जिस पर पुलिस ने संजय अमन अंश रंजू निशा मृत्युंजय वह एक अज्ञात पर धारा 191(2)115(2) 352 351 (3 ) 131 333 125 324 (4 )के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें