सशस्त्र सेना झंडा दिवस अभियान 2024-25 का शुभारंभ
मनोज रूंगटा
उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित स्मारिका की प्रति जिलाधिकारी को भेट करते कर्नल सुधाकर त्यागी
रूद्रपुर देवरिया सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर तहसील रूद्रपुर में एक विशेष आयोजन हुआशनिवार को सेवानिवृत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी ने जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को झंडा दिवस का प्रतीक स्टिकर लगाकर अभियान 2024-25 का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सैनिकों, शहीदों के परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में दिल खोलकर योगदान करें, ताकि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीदों के परिवारों की सहायता और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए फंड जुटाया जा सके।
कर्नल सुधाकर त्यागी ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को फ्लैग लगाकर किया सम्मानित
कर्नल डॉ. त्यागी ने भी जनपदवासियों से सशस्त्र बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके कल्याण के लिए इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करते हुये उपस्थित पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी झंडा दिवस का प्रतीक स्टिकर लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित स्मारिका की प्रति भी सौंपी, जिसमें प्रदेश के परमवीर चक्र विजेताओं और वीर सैनिकों का जीवन परिचय समाहित है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम श्रुति शर्मा, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, नया तहसील डर अनिल तिवारी शिवेंद्र कोन्डिल ओम प्रकाश सिंह सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें