शनिवार, 7 दिसंबर 2024

एसडीएम ने दिखाई मानवता कुर्सी छोड़ दिव्यांग के पास पहुंच कर लिया प्रार्थना पत्र

 एस डी एम के साथ अधिकारी भी पहुंचे दिव्यांग के पास

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम वैदा से ट्राईसाईकिल से आये दिव्यांग राजकुमार  का प्रार्थना पत्र एसडीएम ने मानवता दिखाते हुए सभागार के गेट पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र लिया 

शनिवार को दिव्यांग राजकुमार की पत्नी निशा देवी अपने पति को ट्राई साइकिल पर लेकर प्रार्थना पत्र देने पहुंची जहां एसडीएम श्रुति शर्मा ने देखते ही अपने अपना कुर्सी छोड़कर दिव्यांग का प्रार्थना पत्र लेने गेट के पास पहुंची और प्रार्थना पत्र लिया 

दिव्यांग राजकुमार की पत्नी निशा देवी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि मेरे पति द्वारा शौचालय के लिए बार-बार ऑनलाइन किया जाता है जहां ग्राम के प्रधान व सचीव द्वारा शासन से पैसा न आने की बात कह कर डाल देते हैं जिससे मेरे पति को मेरे घर से वाहर उवड़ खावड़  रास्ते पर होकर बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ता है जिससे वह कई बार गिर कर घायल भी हो चुके हैं अगर शौचालय घर में होता तो यह स्थिति नहीं होती 

जहां एस डी एम ने दिव्यांग की बात नम्रतापूर्वक सुनते हुए दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को अति शीघ्र शौचालय दिलाने की बात कही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...