शनिवार, 7 दिसंबर 2024

अधिवक्ताओं ने नियमावली के विरुद्ध तहसील में कार्य को लेकर डीएम को दिया पत्रक

'रुद्रपुर- देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रुद्रपुर तहसील वार संघ के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल को एक पत्रक दिया 

 पत्रक में अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 24, 34, 80, 116 और 32/ 38 की पत्रावलियों में कानून व नियमावली का अनुपालन न करते हुए वाद को खारिज किया जा रहा है और न्यायालय के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है

अधिवक्ताओं ने साथ ही साथ आर.के. दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार और समय से पत्रावलियों में इंद्राज न करना व कंप्यूटर  विभाग द्वारा लिपिकीय त्रुटियों की वजह से जनता को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है जिसका समाधान निहायत ही जरूरी है तभी समाधान दिवस की सार्थकता है

तव जिलाधिकारी ने अपने मातहत अधिकारियों को कहा कि वादकारी को न्याय मिलना चाहिए यह हमारी प्राथमिकता है, वह अनुतोष प्राप्त करने के लिए भगवान के पास नहीं जाएगा हम राजस्व कर्मियों, अधिकारियों और न्यायालय के पास ही आएगा और न्याय करते समय इस बात को लगना चाहिए कि वाद में न्याय हो रहा है।

 पत्रक देने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री आनंद शंकर त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, सत्यपाल यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रवीण पांडे, हिमांशु त्रिपाठी आदि  अधिवक्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...