पुजारी के तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात चोरो के विरुद्ध 305 331 (4) वी एन एस के तहत था मुकदमा पंजीकृत
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील परिसर स्थित सिद्धेश्वर नाथ हनुमान मंदिर से बीते दिन अज्ञात चोरों द्वारा दान पात्र तोड़कर चुराए गए रुपए को लेकर दर्ज मुकदमा के निमित्त मुखवीर की सूचना पर थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे हड़ही से चार अभियुक्त को रुपए के साथ गिरफ्तार किया
सोलह हजार रुपए के साथ चार गिरफ्तार
गुरूवार की रात्री हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पात्र का ताला तोड़कर उस मे रखा 35 हजार रुपए उठा ले गए थे जहां मंदिर के पुजारी में रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी थी जहां अज्ञात के विरुद्ध 305 331 (4) वी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत था
मुखवीर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी के निर्देश का थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक संदीप सिंह एस आई झिन्नेलाल पासवान कांस्टेबल वैभव प्रताप सिंह राजेश यादव दिनेश चौहान विद्यासागर महिला कांस्टेबल कोमल मौर्य दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे हडहीं गांव जाने वाली मार्ग से दिलीप सोनकर ,संदीप सोनकर, मिथिलेश पांडे ,शुभम पांडे निवासी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया जिनके पास से 16 रुपए बरामद कर जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें