सी.डी.ओ के न आने से फरियादी हुए मायूस
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 23 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के तीन का निस्तारण किया गया वहीं मुख्य विकास अधिकारी के न आने से फरियादी मायूस दिखे
अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने पलिया छपरा बांध पर नरायणपुर से भेलऊर तक हो रहे चौड़ीकरण में पटरी के दोनों तरफ हुये अतिक्रमण हटवाने की शिकायत की
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर राजस्व के मामले छाए रहे जिसमें अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने पलिया छपरा बांध पर नरायणपुर से भेलऊर तक हो रहे चौड़ीकरण में पटरी के दोनों तरफ अतिक्रमण करने की शिकायत की वहीं राजस्व के 12 प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस के तीन विकास के दो खाद्य एवं रसद एक अन्य पांच प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया
समाधान दिवस में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव संबंधित विभाग के अधिकारी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें