शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

स्काउट गाइड में प्रशिक्षित गाइड राष्ट्र के निर्माण में निभाते हैं महती भूमिका छठठे लाल निगम

 महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड का हुआ समापन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल मे चल रहे स्काउट गाइड शिविर का समापन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने किया जहा जिलामंत्री भाजपा युवा मोर्चा ने अतिथियो का स्वागत माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र प्रदान कर किया

मुख्य अतिथि ने शिविर के बच्चों द्वारा लगाये गये टेंट का निरीक्षण करके उन्हे किया सम्मानित

 अतिथि छठठे लाल निगम व जय बहादुर गौतम ने  शिविर के बच्चों द्वारा लगाये गये टेंट का निरीक्षण करके उन्हे सम्मानित किया छठठे लाल निगम ने कहा कि स्काउट गाइड हमें अनुशासन सिखाता है इस प्रशिक्षण में बच्चे प्रशिक्षित होकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाते हैं

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य  अभिषेक गांधी सबेरे आलम समाजुज्जमा , आनंद  नथुनी यादव रामाशीष व अध्यापिका सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...