कुंभ में घायल व मृतक हुए श्रद्धालुओं के आर्थिक सहायता की मांग की
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में हो रही चोरी की घटना तथा कुंभ में घायल व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव व समाजवादियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम श्रुति शर्मा को एक पत्रक दिया
पत्रक में कहा कि नगर में चोरी का बोलबाला हो गया है जहां अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं चोर मंदिर के दान पात्र को भी निशाना बना रहे हैं उन्होंने कुंभ मेले में मृतक व घायल के आश्रितों को आर्थिक सहायता की भी मांग की पत्रक देने वाले में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि सपा नेता वीरेंद्र शर्मा रामसेवक यादव राजेश यादव महासचिव ब्रिजेश पासवान राहुल हैदर अली इंद्रजीत सत्त्या मनीष यादव धर्मनाथ यादव आदि समाजवादी थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें