बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

दुर्घटना का दावत दे रहा है विद्युत विभाग का लटकता जर्जर तार

 घनी आबादी में लटकते जर्जर तार न बदलने से लोगों में आक्रोश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के जलकल रोड में विद्युत विभाग का लटकता तार दुर्घटना का दावत दे रहा है जहां दो-दो विद्यालय संचालित हैं 

मालूम हो कि नगर में जर्जर तार बदले जा रहे हैं लेकिन घनी आबादी थाना से पुन्नी साहू चौराहा होते हुए इमामबाड़ा पुन्नी साहू से पक्का चौक जलकल रोड आदि पर तार लटके हुए हैं जहां अभी तक जर्जर तार बदलकर केबल नहीं लगाया गया 

जलकल रोड में विद्युत विभाग का तार लटका पड़ा है जहां दो स्कूल महाराणा प्रताप व राजीव गांधी संचालित होते हैं जिसमें हजारों बच्चे पढ़ने जाते हैं कभी भी तार टूट कर दुर्घटना का दावत दे सकता है 

वहां के निवासी अजय पटेल मोहन उपाध्याय राधेश्याम गांधी संजय उपाध्याय राजेश विश्वकर्मा आदि ने कहा कि कई बार विभाग को मौखिक सूचित किया गया है लेकिन अभी तक जर्जर तार बदजा नहीं गया जो कभी भी दुर्घटना हो सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...