इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के संस्थापक जयप्रकाश मल्ल ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में जलेबी रेस में अमृता, रिया, अकिता, व आदिल, आयुष, आदित्य, राजबीर, आस्था, खुशी विजेता रहे। बियर जम्प में निधान, संगम व आरव कुमार विजेता रहे। बनाना रेस में अंकिता, शिवानी, रिया, रियाज, कृष्णा, अमृत विजेता रहे। ग्लास वाटर रेस मे कंचन, शिवानी, अंशिका, उजाला, आदिती विजेता रहीं। बैलून रेस में अंशू, नन्दिनी, रागिनी, रिया पूजा, अंशिका गुप्ता विजेता रहीं। बाल बार्केट में निलेश, नित्यानन्द, आर्यन, आयुष, आदर्श, हरिओम विजेता रहे। दौड़, रस्सी पुल, ऊँची कूद, लम्बी, कूद, कबड्डी आदि खेलों से सम्बंधित उक्त सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक एड विश्वविजय कुमार मल्ल द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया उन्होंने ने अपने सम्बोधन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है कार्यक्रम का संचालन अद्रिका मल्ल तथा अध्यक्षता दूधनाथ निषाद ने किया।
इस अवसर पर एड. अजय कुमार मल्ल, मैनेजर मल्ल, प्रभुनाथ निषाद, रणविजय मल्ल, अमृका मल्ल, रोशनी, बबलू, अवन्तिका, दिव्या, प्रीती, अद्रिका मल्ल, गीता, ममता, बबिता, नेहा, पूजा, रजनी, पवन, महाबल, संजय, सुशील त्रिपाठी, रामभगत शर्मा, श्यामशुन्दर, डीएन सिंह, एड. नागेंद्र राव, बलवंत आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें