72 घंटा मे ट्रांसफार्मर बदलने का दावा खोखला एक महीना बीत गया अभी तक नहीं बदल पाया विभाग जला परिवर्तक
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के खजुआ चौराहा स्थित 400 के वी ए पर लगा वैकल्पिक व्यवस्था में मोबाइल ट्रांसफार्मर वैन सड़क पर होने के नाते दुर्घटना का दवा दावत दे रहा है जबकि विद्युत विभाग का 72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का दवा फेल हो गया महिनो से जला ट्रांसफार्मर इसी स्थिति में पड़ा है
एक माह पूर्व धू-धू कर जला था 400 के वी ए का ट्रांसफार्मर
बताते चले कि एक माह पूर्व विभागीय लापरवाही से आधा दर्जन वार्डो को सप्लाई देने के लिए विभाग द्वारा खजुहा चौराहा पर मिशन स्कुल के सामने लगाया गया 400 के वी ए का ट्रांसफार्मर धू-धू करके जलने लगा जहां विभाग द्वारा नगर पंचायत का मोबाइल ट्रांसफार्मर वैन लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था में काम चला दिया गया मोबाइल बैन रोड पर है जो कभी भी दुर्घटना का दावत दे सकता है विभाग द्वारा 72 घंटा मे ट्रांसफार्मर बदलने का दावा फेल हो गया महिनौ से 400 केवीए का जला ट्रांसफार्मर इस स्थिति में पड़ा है
वहां के निवासियों ने कहा कि शीत लहरी के मौसम में सड़क पर लगा ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना दे सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें