रविवार, 2 फ़रवरी 2025

दान में दिए गए इनवर्टर न लगने को लेकर चर्च पर हुई कहा सुनी

 मामला पहुंचा थाने पर एक दल ने धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर नगर के  मिशन जूनियर हाई स्कूल स्थित चर्च में दान में दिए गए इनवर्टर लगाने को लेकर हुआ हंगामा का मामला थाना पहुंचा जहां कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया जहां पुलिस ने फादर सहित तीन लोगों को थाने ले आई 

वताया जाता है कि रविवार को रुद्रपुर नगर की मिशन स्कूल स्थित मसीही कलीसिया चर्च है रविवार को सैकड़ो की संख्या में लोग चर्च में प्रार्थना करने जुटे थे  जहा अकटहिया निवासी विजय व कुछ लोगो  द्वारा दान में दिये  गए इनवर्टर अब तक न लगने को लेकर  लोगों से कहा सुनी सड़क पर आ गई जहां एक सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओ द्घारा  मौके पर पहुंचकर धर्म परिवर्तन  करने का आरोप लगाया जा रहा था मामला थाने तक आ गया जहां चर्च के पादरी जाँय दीप जॉर्ज ने वताया कि चर्च में इनवर्टर लगाने को लेकर आपस में कहा सुनी हुई पुलिस ने मामला को देखते हुए तीन लोगों को थाने ले आई 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना नहीं है मामला दान में दिए गए इनवर्टर को लेकर है जहां समझा वुझा कर लोगों को छोड़ दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...