पिता की किड़नी खराव के चलते माँ असर्मथ थी शादी करने मे
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मदनपुर के वार्ड नंबर 8 कदमही में पुलिस प्रशासन ने एक असहाय की लड़की की शादी जनता के सहयोग से कराई जो चर्चा का विषय है इस शादी में पुलिस व प्रशासन सहित समाजसेवी उपस्थित थे
बताते चले की मदनपुर के कदमही निवासी राजेंद्र शर्मा की वेटी रितु शर्मा के शादी 23 फरवरी को होने वाली थी जहां वह शादी के खर्च के लिए एक-एक पाई जोड़कर ₹ तीन लाख व्यवस्था किए थे जहां ऋतु के पिता की किडनी खराब होने के कारण चल रहे डायलिसिस में बेटी की शादी में जुटाई रकम खर्च हो गयी जहां शादी करने में असमर्थ हो गए
17 फरवरी को मदनपुर कोतवाली में जनसुनवाई के दौरान लड़की की माता ने माता ने आप बीती सुनाई तो थाना प्रभारी विनोद सिंह काफी द्रवित हुए और निर्धारित तिथि पर ही शादी करने का आश्वासन दिया
शादी मे आर्थिक मदद करते पूर्व विधायक /समाजसेवी पं सुरेश तिवारी
विनोद सिंह ने सोशल मीडिया व समाजसेवी के सहयोग से सकुशल शादी निर्धारित तिथि पर कराई शादी की साक्षी पुलिस व प्रशासन भी बने इसी दरमियान पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने लड़की के परिजनो को 51 हजार की आर्थिक के साथ अन्य ने भी मदद की
मांगलिक कार्यक्रम में एस डी एम रुद्रपुर हरिशंकर लाल बरहज एस डी एम क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी विनोद सिंह सहित क्षेत्र के समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें