शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर जिलाधिकारी ने दिया था चोगा लगाने का निर्देश
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय पर साोमवार को मंदिर में जलाभिषेक के लिए चोगा लगाकर ट्रायल किया गयामालूम हो कि प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अनुरोध क्रम में रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए चोगा लगाने का निर्णय लिया गया
जिसका निरीक्षण मंडलायुक्त व डीआईजी ने भी बीते दो दिन पूर्व मंदिर के महंतों से चोगा को लेकर वार्ता की थी जहां एस डी एम हरि शंकर लाल व नगर पंचायत को चोगा लगाने का निर्देश दिया सोमवार को नगर पंचायत द्वारा चोगा लगाकर ट्रायल किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तत नायव तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी रतन पांडे सहित लोग उपस्थित थे
अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक देर शाम पहुंचे मंदिर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर हो रही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेने सोमवार के देर शाम पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र सिंह पहुंचे जहां क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव एसडीएम हरिशंकर लाल थाना प्रभारी रतन पांडे से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और पार्किंग आदि की व्यवस्था देखी अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम से अन्य संबंधी जानकारी ली और कहां की बुधवार को शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर मंगलवार के शाम पुलिस की ब्रीफिंग की जाएगी ताकि त्यौहार सब कुशल संपन्न हो सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें