न्यायिक कार्य को ठप कर रुद्रपुर- देवरिया सड़क मार्ग पर की नारेवाजी
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरुद्ध मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में रुद्रपुर देवरिया -सड़क मार्ग को जाम कर नारेबाजी की तपश्चात राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एस डी एम रुद्रपुर को दिया और. कहा कि सरकार इस काले कानून को वापस ले वरना हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे
अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन में घंटो रहा सड़क जाम
उप निबंधन कार्यालय में ताला बंद से बैनामादार वैंरग हुये वापस सरकार के लाखों के राजस्व की हुई छति
मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे तहसील परिसर से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर नारे वाजी की और उप निबंधन कार्यालय में ताला बंद कर दिया जिससे सरकार के लाखों की राजस्व की छति हुई
एस डी एम को दिया राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन
अधिवक्ताओं ने एसडीएम हरिशंकर लाल को राष्ट्रपति के नाम संबोधित विज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा कि यह नियम अधिवक्ताओं के हित में नहीं है अधिवक्ताओं की स्वाधीनता और विधि व्यवसाय करने के विपरीत है अधिवक्ताओं ने उप निवंधन कार्यालय में ताला बंद कर दिया जिससे बैनामादार वापस लौट गए जिससे सरकार के लाखो के राजस्व की क्षति हुई
ज्ञापन देने वालों में परशुराम मिश्र प्रमोद सिंह हनुमान शुक्ला बृज बिहारी पांडे आनंद सिंह कौशलपति पाठक राजेश्वरी मिश्रा अशफाक अहमद शशि भूषण कृष्णमूर्ति त्रिपाठी मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता बलवंत कुमार अनिल पांडे रामेश्वर मणि सतीश गुप्ता राजेश्वरी विकास त्रिपाठी सतपाल यादव शशि भूषण निगम अनिल यादव बालेंद्र पांडे गोपीनाथ यादव अजीत त्रिपाठी हिमांशु त्रिपाठी विकास दुबे शशिकांत सिंह नितेश श्रीवास्तव सौरभ निकट संतोष गजेंद्र शैलेंद्र पांडे अनुज श्रीवास्तव जैनेंद्र आदि अधिवक्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें