रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में आज प्रथम दिन श्री त्रिलोक शक्ति अनुष्ठान समिति द्वारा बेदी स्थापना का पूजन किया गया इसी दौरान कुश से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया
प्रथम दिन बेदी स्थापना पूजन में बनारस से पधारे आचार्यो द्वारा नवग्रह मंडल पूजन, एको लिंग भद्र पूजन ,पंच लोक पाल पूजन वास्तु मंडल पूजन ,सप्त 'घ्रित मार्तिका बेदी पूजन का आयोजन किया गया इस दौरान आचार्यो द्वारा भगवान शिव का कुश से रुद्राभिषेक भी किया गया
वेदी पूजन के दौरान आचार्य अध्यक्ष मानिक लाल पांडे पंडित तरुण पांडे पंडित कमलेश पांडे अशोक पांडे सत्येंद्र पांडे पंडित अरविंद दिलीप देवी कांत पांडे घनश्याम पांडे अनिल योगेश बृजेश कुंदन पांडे मनीष पाण्डे सहित आचार्य उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें