मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के प्रयास से रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पचरुखाँ सराँव एकौना मार्ग ऊंच्चीकरण व सुंदरीकरण के लिए 14 करोड़ 88 लाख 97 हजार स्वीकृत हुआविधायक जयप्रकाश निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं जहां प्रयास के कड़ी में मेरे कार्य योजना व प्रस्ताव पर पचरूँखा -सराँव एकौना मार्ग के लगभग 8.400 किमी लम्बाई मे चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए शासन द्वारा 14 करोड़ 88 लाख 97 हजार रुपए के धनराशी स्वीकृत हुई है जिसमें दो करोड़ 97 लाख 79 हजार रूपये अवमुक्त हो गया है जिस पर कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा
विकास की कड़ी में अग्रसर पर विश्वविजय निषाद राजीव गुप्ता जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता रमेश सिंह अरविंद शुक्ला संगम धर द्विवेदी आदि ने बधाई दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें